इस फेस्टिवल सीजन में आपके पास घर के खर्चों के लिए नहीं हैं पैसे, तो ये 7 तरीके अपनाकर आप भी अपनी जरूरतों को कर सकते हैं पूरा

त्योहारों का मौसम आ गया है और कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट आपके लिए खास ऑफर लेकर आई हैं। ऐसे में लोगों का मन ढेर सारी खरीदारी करने का हो रहा होगा। लेकिन कोरोना के कारण छाई आर्थिक मंदी के कारण कई लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कई ऐसे तरीके हैं जिनसे आप अपने लिए पैसों का इंतजाम करके इस फेस्टिवल सीजन में शॉपिंग और घर की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।


पर्सनल लोन
पर्सनल लोन आपकी पैसों की समस्या को दूर करने का एक आसान तरीका हो सकता है। फेस्टिवल सीजन को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, HDFC और ICICI सहित कई बैंकों ने पर्सनल लोन पर प्रोसेस फीस और अन्य चार्जेज नहीं लेने का फैसला किया है। इसके अलावा अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको आसानी से पर्सनल लोन मिल जाएगा।


क्रेडिट कार्ड से EMI पर लें सामान
कई व्यापारी, ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेलर आदि क्रेडिट कार्ड जारी करने वालों के साथ टाईअप करते हैं और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर ईएमआई का ऑप्शन देते हैं। इसके अलावा कई ई-कॉमर्स वेबसाइट क्रेडिट कार्ड से खरीदी पर नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी दे रही हैं।


कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन
त्योहारी सीजन में शॉपिंग के लिए आप कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेने पर भी विचार कर सकते हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन पर लगने वाले शुल्क क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले शुल्कों की तुलना में कम होते हैं। गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां या एनबीएफसी तरह-तरह के रिटेलरों और ब्रांडों के साथ मिलकर त्योहारों के मौसम में आसान कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन देते हैं।


टॉप-अप होम लोन
अपनी पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए आप बैंक से टॉप-अप होम लोन भी ले सकते हैं। ये लोन आपको कम ब्याज दर पर पैसे उपलब्ध कराता है। अगर आपने होम लोन लिया है तो बैंक से बात करके उस लोन पर आसानी से टॉप-अप करा सकते हैं। टॉप अप लोन की ब्याज दरें होम लोन से कुछ अधिक लेकिन पर्सनल लोन से कम होती हैं।


क्रेडिट कार्ड पर लोन
क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली वित्तीय संस्थाएं कार्डधारकों को उनके कार्ड के प्रकार, खर्च और रीपेमेंट के आधार पर कर्ज देती हैं। एक बार एक कार्डधारक इस कर्ज का लाभ उठा लेता है, तो उसकी क्रेडिट सीमा उस राशि से कम हो जाएगी। हालांकि, कुछ कर्जदाता स्वीकृत क्रेडिट सीमा से ज्यादा और क्रेडिट कार्ड के बदले लोन देते हैं। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इस पर लोन ले सकते हैं।

ओवरड्राफ्ट सुविधा का ले सकते हैं लाभ
कई बैंक अपने ग्राहकों को बैंक अकाउंट पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी देते हैं। ओवरड्राफ्ट सुविधा का फायदा तब लिया जा सकता है जब आपके अकाउंट में पैसे ना हों। हालांकि, इस पर ब्याज वसूला जाता है। आपको बता दें कि जन-धन खाते पर भी ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ मिलता है। इस सुविधा के तहत लिए गए पैसों को आप आसान किस्तों में वापस कर सकते हैं।

FD पर ले सकते हैं लोन
अगर आपके पास कोई फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) है तो उस पर लोन ले सकते हैं। इस पर आसानी से और कम ब्याज दर पर लोन मिलता है। कई बैंक ऐसे हैं जो एफडी पर 6 फीसदी से भी कम ब्याज पर लोन दे रहे हैं। अगर आप एफडी पर लोन लेते हैं तो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज से 1-2 फीसदी ज्यादा ब्याज देना होगा। जैसे मान लीजिए की आपकी एफडी पर 4 फीसदी ब्याज मिल रहा है तो आपको 6 फीसदी ब्याज दर पर लोन मिल सकता है। एफडी की वैल्यू का 90 फीसदी तक आप लोन ले सकते हैं। मान लीजिए आपकी एफडी की कीमत 1.5 लाख रुपए है तो आपको 1 लाख 35 हजार रुपए लोन मिल सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अगर आपके पास FD है तो आप उस पर भी लोन से सकते हैं

No comments

Thanks For Giving Us Feedback !!