फेसबुक ला रहा है नया फीचर, पड़ोसियों के साथ कनेक्ट होने में करेगा मदद

फेसबुक अपने यूजर्स के लिए नया फीचर बना रही है। इस फीचर में पड़ोसियों को और बेहतर से जान पहचान करने में मदद मिलेगी। फिलहाल इसकी टेस्टिंग कनाडा के एक शहर में चल रही है। फेसबुक इस फीचर के जरिए मार्केट लीडर नेक्स्टडोर (Nextdoor) को पीछे छोड़ने की योजना बना रही है। वहीं, नेक्सटडोर आने वाले दिनों में आईपीओ लाने की योजना पर काम कर रही है।

आने वाला है फेसबुक नया फीचर

सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें बताया गया है कि अभी फेसबुक के नए फीचर की टेस्टिंग शुरुआती स्टेज में है। इस पोस्ट में जो स्क्रीनशॉट दिख रहा है उस प्रोडक्ट का नाम नेबरहुड्स (Neighborhoods) रखा गया है। इसमें यूजर्स अपना पता भरकर एक यूनिक नेबरहुड्स प्रोफाइल बना सकते हैं। इस पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि, यह सच है कि फेसबुक कनाडा के कैलगरी (Calgary) मार्केट में नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है।

कंपनी का यूजर्स को हिदायत

मैट द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में दिख रहे फोटो में फेसबुक ने अपने यूजर्स को याद दिलाया है कि नए फीचर्स के अंदर कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स को भी लागू किया गया है। कंपनी यूजर्स को 'कीप इट क्लीन' और 'बी इनक्लूजिव' रहने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि यूजर्स, स्थानीय लोगों के साथ जुड़ने के लिए पहले से कहीं ज्यादा फेसबुक का यूज कर रहे हैं। इसको और आसान बनाने के लिए नेबरहुड्स फीचर को लाया जा रहा है। इस फीचर से फेसबुक में यूजर्स के लिए खास स्पेस दिया जा रहा है। फिलहाल हम एक लिमिटेड टेस्टिंग कर रहे हैं। इससे पहले भी फेसबुक ने एप के जरिए लोगों को और बेहतर बातचीत के लिए प्रेरित किया है, जिसमें प्राइवेट ग्रुप और मैसेजिंग एप शामिल हैं।

सबसे पहले नेक्स्टडोर ने लाया था यह फीचर

मार्केट में नेबरहुड्स जैसे फीचर की पॉपुलैरिटी नेक्स्टडोर कंपनी की वजह से है। क्योंकि फेसबुक से पहले नेक्स्टडोर ने ही 2008 में इस आइडिया पर सोशल नेटवर्क की शुरुआत की थी। कंपनी ने करीब 470 मिलियन डॉलर की फंडिंग भी जुटाई थी। इस फीचर में प्रत्येक नेबरहुड्स खुद के मिनी सोशल नेटवर्क के रूप में काम करते हैं। लोग इससे पड़ोस में हो रही घटनाओं को भी पोस्ट करते हैं, जिसमें क्राइम जैसी घटना भी शामिल है। इसके अलावा सामान बेचने और अन्य के लिए भी पोस्ट करते हैं।

आने वाला है नेक्स्टडोर का आईपीओ

फिलहाल, नेक्स्टडोर आईपीओ लाने की योजना पर काम कर रही है। नेक्स्टडोर के मुताबिक, कंपनी दुनियाभर में करीब 2.68 लाख लोगों को सर्विस दे रही है। इसमें अमेरिका की चौथाई भागीदारी शामिल है, जो कंपनी की सर्विस लेते हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मार्केट में जब फेसबुक की इंट्री होगी तब इसका असर नेक्स्टडोर के कारोबार पर भी पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर, मेन्लो पार्क ने अमेरिका में एक डेटिंग प्रोडक्ट लॉन्च किया, जिसके बाद शेयर बाजार में मैच ग्रुप का शेयर 7% से ज्यादा फिसला था।

फेसबुक पर नकल करने का आरोप

हालांकि, फेसबुक का इतिहास रहा है कि वह मार्केट के खास प्रोडक्ट्स की नकल करता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण स्नैपचैट की एप 'स्टोरी' फीचर का नकल करने का मामला है। इस मामले में स्नैपचैट ने फेसबुक पर आरोप लगा है कि उसने यह कॉंन्सेप्ट स्नैपचैट के फीचर का नकल किया है। वर्तमान में फेसबुक स्थानीय सरकार की रेग्यूलेटरी के जांच के दायरे में है। जानकार मानते हैं कि, अब नेक्स्टडोर और फेसबुक के बीच नेबरहुड्स फीचर को लेकर भी विवाद हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facebook Neighborhoods Feature: Here's Updates From Social Media Consultant Matt Navarra

No comments

Thanks For Giving Us Feedback !!