अब जीवन बीमा कंपनियां जारी कर सकेंगी ई-पॉलिसी, कोरोना काल को देखते हुए इरडा ने दी मंजूरी

कोरोना वायरस के बढ़ते बढ़ते प्रकोप और इसके कारण जारी लॉकडाउन लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (इरडा) जीवन बीमा कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से बीमा पॉलिसी यानी ई-पॉलिसी जारी करने की अनुमति दे दी है। इरडा ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि यह छूट 2020-21 के दौरान जारी की जाने वाली सभी बीमा पॉलिसियों के लिए मान्य रहेगी।
फ्री लुक पीरियड में वापस भी कर सकेंगे पॉलिसी
ई-पॉलिसी मिलने के बाद यदि ग्राहक इस पॉलिसी से संतुष्ट नहीं है तो फ्री लुक पीरियड के दौरान इसे वापस कर सकते हैं। इरडा के अनुसार, लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को 30 दिनों का फ्री लुक पीरियड पॉलिसीधारकों को देना अनिवार्य है।
अगर ग्राहक चाहे तो ले सकता है हार्ड कॉपी
इरडा के अनुसार यदि कोई ग्राहक हार्ड कॉपी या दस्तावेज की मांग करता है तो कंपनियों को उसे वह भेजना होगा। इरडा ने जीवन बीमा कंपनियों को प्रत्येक तिमाही उनकी निवेश रिटर्न इलेक्ट्रानिक माध्यम से भेजने की भी अनुमति दे दी है।
इरडा ने किया था आगाह
पिछले दिनों इरडा ने ठगी और धोखाधड़ी को लेकर लोगों को आगाह किया था। इरडा ने बीमा कंपनियों या पंजीकृत एजेंटों से ही बीमा पॉलिसी लेने के लिए कहा था। इरडा के अनुसार कई लोग खुद को बीमा कंपनी का एजेंट बनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। इसीलिए इनसे सावधान रहना बहुत जरूरी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments
Thanks For Giving Us Feedback !!